शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में बढ़ती चाकूबाजी के बीच पुलिस की तस्दीकी अभियान में तेजी आई है. ऑनलाइन मंगाए गए 170 नग चाकुओं को थानों में जब्त किया गया है. पिछले 2 महीने में चाक़ू मंगाने वालों की सूची भी पुलिस को मिली है. नाबालिगों ने भी बड़ी संख्या में चाकू मंगाए थे. पुलिस उनके परिजनों को बुलाकर समझाइश दे रही है.
पिछले कुछ दिनों धारदार हथियार से हुई घटनाओं के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने वालों/बिक्री करने वालों की पतासाजी करने के साथ ही ऑनलाइन शाॅपिंग साइट्स जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साइट से धारदार और घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रख कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं को रोका जा सके.
रायपुर पुलिस को तकनीकी माध्यमों से रायपुर सहित सरहदी जिलों में निवासरत लोगों द्वारा विगत 2 माह में फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर कर धारदार और बटनदार चाकू मंगाए जाने की सूची प्राप्त हुई है. सूची में नामित व्यक्तियों की रायपुर पुलिस द्वारा तस्दीकी अभियान प्रारंभ की गई है. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों की मीटिंग ली जाकर ऐसे लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक करने निर्देशित किया गया, जिसके तारतम्य में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सूची के अनुसार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक की जा रही है.
तस्दीकी अभियान में अलग – अलग थानों द्वारा लोगों से 170 धारदार और बटनदार चाकू जमा कराया गया है. कुछ नाबालिग बच्चों द्वारा भी ऑनलाइन ऑर्डर कर बटनदार चाकू मंगाए गए हैं, उनसे चाकू जमा कराकर ऐसे बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर समझाइश दी जा रही है. परिजनों को उनके नाबालिग बच्चों द्वारा धारदार और बटनदार चाकू मंगाए जाने की जानकारी नहीं है.
रायपुर पुलिस के इस अभियान की परिजनों एवं अन्य लोगों ने प्रशंसा की है. परिजनों ने उनके नाबालिग बच्चों द्वारा किसी भी बड़ी घटनाओं में शामिल होने के पूर्व रोक लेने और रायपुर पुलिस द्वारा इस बात से उन्हें अवगत कराने पर परिजनों द्वारा रायपुर पुलिस को धन्यवाद दिया गया है. अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही ऑनलाइन शाॅपिंग साइट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार और घातक चाकू मंगाने वालों पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखीं जा रहीं है. रायपुर पुलिस द्वारा सरहदी जिलों को ऑनलाइन धारदार चाकू मंगाये जाने वालों की लिस्ट आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के लिए पत्राचार के माध्यम से प्रेषित की जा रहीं है.
रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि वे ऑनलाइन शाॅपिंग साइट्स से बटनदार, धारदार और घातक चाकू/गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाए और चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर रायपुर पुलिस का सहयोग करें, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सके. रायपुर पुलिस आम जनता के लिए सदैव मुस्तैद और तत्पर है. रायपुर पुलिस का धारदार हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा तस्दीकी अभियान लगातार जारी रहेगा.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक