दंतेवाड़ा/जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा औऱ दंतेवाड़ा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली गांव में जादू टोना के शक में एक युवक को धारदार हथियार से अटैक कर मौत के घाट उतार दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
पिरनार गांव में जादू टोना के शक में विज्जा कुंजाम की धारधार हथियार और डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. किरंदुल पुलिस को इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली. थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने टीम बना कर 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई.
पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी किया. आरोपी से पूछताछ में उन्होंने बताया कि युवक झाड़फूंक जादूटोना करता था. मेरे परिवार को मारना चाहता था, जिसके कारण हम लोगों ने उसकी हत्या कर दी.
आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. वहीं दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं परिवार में मातम पसर गया है.
इधर जांजगीर चांपा में 56 वर्षीय विक्षिप्त महिला से रेप कर हत्या कर दी गई. सनकी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है. विक्षिप्त महिला के अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था.
बलात्कार कर गुप्तांग में लोहे की रॉड डाल कर मौत के घाट उतारा था. आरोपी किशन यादव डभरा का ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और बलात्कार का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.