बिलासपुर। अभी तक आपने धन दौलत की चोरी के बारे में बहुत सुना होगा, लेकिन बिलासपुर में एक ऐसा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां चोर के द्वारा कब्र खोदकर मुर्दे के कुछ अंगों की चोरी कर ली गई है. इस मामले को लेकर पुलिस शव के अंगों की चोरी करने वाले शातिर चोर की तलाश कर रही है.
कब्रिस्तान से मुर्दे के अंगों की चोरी
दरअसल, बिलासपुर जिले के रतनपुर शनिचरी बाजार के पास स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले दफन शव को कब्र खोदकर निकाला गया. शव के कुछ अंगों को किसी ने चोरी कर ली है. कफन के बाहर आने से दफन राज का खुलासा हुआ है.
इस बात की जानकारी तब सामने आई जब करैया पारा में रहने वाले एक शख्स अपने भाई की कब्र पर फातेहा पढ़ने गए हुए थे. इस दौरान पता चला कि कब्र से छेड़छाड़ की गई है. पास जाकर देखा गया तो कब्र को किसी औजार से खोदा गया. लकड़ी के पटरे को व्यवस्थित रखने के बाद शव के कुछ अंगों को निकालकर ले जाया गया, जिसमें सिर के बाल भी शामिल हैं. इस जानकारी को मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों को दिए जाने के साथ ही रतनपुर थाने को भी दी गई है.
रतनपुर पुलिस से मामले की शिकायत की गई. पुलिस इसके बाद मौके पर पहुंची. जो नजारा पुलिस ने देखा है, उसे देखकर हर कोई सकते में है. रतनपुर थाना प्रभारी के मुताबिक शव के शरीर के कुछ अंगों को गायब किया गया है. शरीर पर जो कफ़न ढका होता है, वह भी बाहर मिला है. पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज करते हुए अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
जिस लिहाज से शव के शरीर के अंगों के साथ ही शव के बाल को ले जाया गया है. उससे इस बात से भी इंकार नहीं किया जा रहा है. किसी के द्वारा जादू टोने के लिए अंगों की चोरी की गई हो. बहरहाल कारण चाहे जो भी हो. इस मामले को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी ज्यादा रोष है. देखना है कि पुलिस इस मामले का पटाक्षेप कब तक कर पाती है.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक