धमतरी। जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने 7 थानेदारों का तबादला कर दिया है. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने अपनी पदस्थापना के बाद पुलिस विभाग में यह पहला बड़ा तबादला आदेश जारी किया है, जिसमें 7 थानेदारों को इधर से उधर किया है.

असल में इस तबादले को इसलिए भी जरूरी माना जा रहा था कि कोतवाली थाने की कुर्सी खाली हो गई थी. जहां के थानेदार नवनीत पाटिल का प्रमोशन हो गया है और वह अब डीएसपी बन गए हैं. उनके स्थान पर भुवनेश्वर नाग को कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है.

इधर अन्य थाने जैसे कुरुद की जवाबदारी अर्जुनी थाना प्रभारी उमेन्द्र कुमार टण्डन को दी गई है, जबकि केरेगांव थाने का जिम्मा अब कुरुद थाना प्रभारी सेंगर सभांलेंगे.

वहीं अर्जुनी थाने की जवाबदारी यातायात प्रभारी गगन वाजपेयी को दी गई है. जबकि महिला निरीक्षक रीना कुजूर को महिला सेल से अजाक थाने का जिम्मा दिया गया है, अजाक प्रभारी सत्यकला रामटेके को अजाक से रक्षित केंद्र पदस्थ किया गया है. दूसरी ओर महिला सेल की जवाबदारी निरीक्षक श्रद्धा पाठक संभालेंगी.

इसे भी पढ़ें ः मी टू से घिरे चन्नी को सीएम बनाने पर नरोत्तम ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- महिलाओं के आरोपों से घिरे व्यक्ति को एक महिला ने मुख्यमंत्री बनाया