भिलाई। श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन आईपी मिश्रा और उनकी बहू जया मिश्रा के साथ 50 लाख रुपए की ठगी हो गई है. चेयरमैन आईपी मिश्रा की बहू जया को मीडिया हाउस में डायरेक्टर पद देने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया है. आज इस मामले में सुपेला पुलिस ने धोखाधड़ी का केस रजिस्टर्ड किया है.

श्रीशंकराचार्य ग्रुप के चेयरमैन से 50 लाख की ठगी

लल्लूराम डॉट कॉम को चेयरमैन आईपी मिश्रा ने बताया कि टीवी चैनल और मीडिया हाउस में जया को डायरेक्टर पद देने के नाम पर पैसे लिए. हमें न तो चैनल दिखा और न ही जया को कोई डायरेक्टर बनाया. हमने 49 लाख 61 हजार 175 रुपए के पैसे दिए हैं, जिसे आरोपी सीएमडी सत्येंद्र शुक्ला ने लौटाया नहीं है. आईजी से कंप्लेन किया था. आज रिपोर्ट दर्ज हो गई है.

पुलिस ने एफआईआर में क्या-कुछ लिखा ?

पुलिस ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज को 2 मई 2019 को शिकायत की थी. बहू जया मिश्रा को बंधावी समाचार प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के सीएमडी सत्येन्द्र शुक्ला द्वारा उपरोक्त कंपनी में पैसा लगाने और कई गुना पैसा मुनाफा कमाने का लालच देकर एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त करने संबंधी पत्र देकर इससे कम्पनी के एस्टेब्लीस्मेंट और अन्य खर्चो के नाम पर किश्तों में चेक एवं नगद के माध्यम से कुल 49,61,175.00 रूपये धोखा देकर ले लिया.

सत्येन्द्र शुक्ला ने एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त करने संबंधी जो लेटर दिया था. वह फर्जी बताया गया कि शिकायत आवेदन की जांच पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में प्राप्त होने पर जांच नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग से कराया गया, जो शिकायत आवेदन की जांच पर प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का अपराध किया जाना प्रतित होना पाया गया है.

 

ये भी पढ़िए- BREAKING: राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी की वारदात, एक और युवक को बदमाशों ने किया घायल

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक