सुरेन्द्र जैन, धरसीवां। राजधानी रायपुर के धरसीवां क्षेत्र में इन दिनों लुटेरो का आतंक फिर शुरू हो गया है. बेख़ौफ़ हो चुके लुटेरों ने शनिवार की शाम 7 बजे सबसे व्यस्त रहने वाले सांकरा में सिक्स लाइन के किनारे सर्विस रोड के पास चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया है.

होटल कर्मी के पेट में चाकू से वार कर मोबाइल और नगदी लूट लिए. होटल कर्मी राजू उर्फ मंशाराम बारीक होटल के समीप ही रोजाना की तरह मैदान में फ्रेस होने गया था.

घात लगाकर बैठे दुपहिया सवार दो लुटेरों ने राजू का मोबाइल छीना. विरोध करने पर लुटेरों ने उसके पेट में चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी अंतड़ियां बाहर आ गई.

चाकू से वार के बाद राजू बेहोश होकर गिर गया. लुटेरे उसे मरणासन्न छोड़कर मोबाइल और नगदी लूटकर फरार हो गए. लूट के शिकार राजू की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

उसे तत्काल रायपुर के एम्स में ले जाकर भर्ती किया गया है. लुटेरों के पुनः शुरू हुए आतंक के चलते संभ्रांत लोगों का क्षेत्र में जरूरी काम से निकलना भी मुश्किल होने लगा है, जिस जगह यह लूट और हमले की वारदात हुई वह सांकरा के टाटीबंध ब्रिज के चौक के नजदीक है, जो चौबीस घंटे व्यस्त रहता है.