बिलासपुर। शहर में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे शहर के अलावा अब न्यायालयों को भी अपना निशाना बनाने से चूक नहीं रहे हैं. अब जिला न्यायालय में चोरी हुई है. जिला न्यायाधीश अभिनव डहरिया के चैंबर में चोरो ने धावा बोला है. सफाई कर्मचारी ने चैंबर का ताला टूटा देख मामले की जानकारी दी. सिविल लाइन पुलिस वारदात की तफ्तीश कर रही है.
न्यायालय में चोरों ने बोला धावा
इस बार चोरों ने बिलासपुर जिला न्यायालय के न्यायधीश अभिनव डहरिया( तृतीय व्यवहार न्यायधीश वर्ग-2, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी) के चैंबर को निशाना बनाया है. चोरी की जानकारी सुबह सफाई कर्मचारी को लगी. कर्मचारी ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी थी. कोर्ट से चोरों ने लैपटॉप और कागजात पार किया है.
लैपटॉप और कागजात पार
मामले में एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप ने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है. मौका-ए-वारदात में डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट कलेक्ट करने के लिए फॉरेंसिक की टीम मौजूद है. फिलहाल चोरी के मद्देनजर एक-एक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. कोई कीमती सामान्य की चोरी नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है. कागजात खंगाले जा रहे हैं.
अब सवाल ये उठता है कि जिस न्यायालय में लोगों को इंसाफ मिलता है, वहीं न्यायालय अब पुलिस से इंसाफ मांग रहा है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि न्यायालय में धावा बोल रहे हैं. अब चोर न्यायालय से क्या लेकर भागे हैं ये अब तक पता नहीं चला है, लेकिन ब़ड़ी बात ये है कि कोर्ट में किसी तरह के CCTV कैमरे नहीं लगाए गए थे. जिससे अब पुलिस को जांच में परेशानी हो रही है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक