मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ में लुटेरों का आतंक बढ़ते जा रहा है. इसी बीच एक बड़ी खबर नजर सामने आई है, जिसमें गोबरघोरा पेट्रोल पंप के कर्मचारी से लूट की वारदात सामने आई है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया है. अपराधियों की गैंग से जुड़े होने के बारे में इनका कनेक्शन को पुलिस खंगाल रही है.

दीपिका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोबरगोरा इलाके में 2 दिन पहले लूट के प्रयास की घटना को बाइक सवारों ने अंजाम दिया. 200 रुपये का पेट्रोल लेने के बाद आरोपियों ने हथियार दिखा कर कर्मचारी का बैग लूटने का प्रयास किया था. इसके साथ ही फायरिंग कर वहां से भाग गए थे.

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान काफी जानकारी मिली थी. इस आधार पर लोकनाथ, विक्रम और विपिन को गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों दीपिका में रहकर काम करते थे. रहने वाले मूलतः बिहार के हैं. पता चला है कि डरा धमका कर लूटपाट करना, इनकी आदत में शुमार है.

पुलिस इस बात का पता कर रही है कि पकड़े गए आरोपी किसी संगठित गिरोह से जुड़े हुए तो नहीं है. आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड ज्ञात करने के लिए बिहार पुलिस से संपर्क किया जा रहा है.

अब तक की जांच में यह बात भी सामने आई कि पाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेमरा गांव में इन लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस की टीम ने अपनी कार्यकुशलता को दिखाया है. इस मामले में पुलिस टीम को स्थानीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा.