रमेश सिन्हा पिथौरा, महासमुंद। जिले के सराईपाली में पुलिस के नाम पर वसूली करते तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पुलिस का नेमप्लेट और नीली बत्ती सायरन लगा स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया है. आरोपियों से एक नग AK 47 का जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.
दरअसल, NH 53 ग्राम चट्टीगिरोला और भोथलडीह के बीच में स्कार्पियो गाड़ी नं. CG08 AK 7065 में पुलिस का नेमप्लेट एवं नीली बत्ती सायरन लगाकर खुद को पुलिस बताकर तीन व्यक्ति आने जाने वाले राहगीरों को रोककर चालान के नाम पर पैसा ले रहे थे.
तीनों व्यक्तियों को स्कार्पियो क्र. CG08 AK 7065 में पुलिस का नेमप्लेट लगाकर एवं नीला बत्ती सायरन लगाए हुए लोगों को रोकते हुए सरायपाली पुलिस ने पकड़ा है. आरोपियों को धारा 170,419 भादवि के तहत पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन क्र. CG08 AK 7065 कीमती करीबन 07 लाख रूपये , एक नग AK47 का कारतूस , नगदी रकम 4500 रूपये, 04 नग मोबाइल किमती करीबन 35000रू. जुमला 7,39,500 रूपये जब्त किया गया है.
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम रविंद्र प्रताप सिंह पिता रणविजय सिंह उम्र 32 साल साकिन सरायगनई थाना कंधई हनुमानगंज जिला प्रतापगढ उत्तर प्रदेश हाल दुबे कालोनी मोवा रायपुर, भूपेंद्र प्रताप सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 36 साल साकिन टिकैतनपट्टी पोस्ट सरायआनादेव थाना जठवारा जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश दुबे कालोनी मोवा रायपुर और वीरजीत देवांगन पिता शत्रुघन देवांगन जाति कोष्टा उम्र 22 वर्ष सा0 सुकुल दैहान थाना लालबाग जिला राजनांदगांव छ0ग0 का निवासी होना बताया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक