कवर्धा। जिला पुलिस और साइबर की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ATM क्लोनिंग करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पदार्फाश किया है. पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों शातिर आरोपी लोगों को एटीएम रूम में मदद करने के बहाने एटीएम बदल लेते थे. क्लोनिंग के माध्यम से वारदात को अंजाम देते थे.

इसे भी पढ़ें: सार्थक टीएमटी फैक्ट्री में ब्लास्ट से दहल उठा उरला, 1 मजदूर की मौत, 7 घायल

दरअसल, सहसपुर लोहारा थाने में मोहगांव के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. सिल्हाटी जिला सहकारी केन्द्रीय एटीएम में पैसा निकालने गया था. एटीएम से पैसा नहीं निकला. एटीएम कक्ष में पहले से 3 लोग खड़े थे. तीेनों ने मदद करने का झांसा दिया. उसके एटीएम कार्ड को स्कैन कर खाते से लगभग 16,500 रुपये निकाल लिए. इसके बाद शिकायत की गई थी.

ये सामान बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लेपटाप, एटीएम कार्ड स्कीमर, एटीएम क्लोनिंग मशीन और कई बैंकों के फर्जी 43 एटीएम कार्ड जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद रकम 1 लाख 65 हजार 500 रुपये और एक कार की जब्ती की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से तकरीबन 6 लाख 45 हजार 500 रुपये की जब्ती बनाई गई है.

गिरफ्तार आरोपी आद्तन अपराधी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी आद्तन अपराधी हैं. छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा राज्य में लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेते थे. ATM के बाहर खड़े रहते हैं. मदद के बहाने ATM कार्ड को बदल देते हैं. इसके बाद उनके खाते से रकम पार कर देते हैं.

 तेलीटोला में नाकाबंदी

पुलिस ने बताया कि तेलीटोला में नाकाबंदी की गई. पीड़ित के मुताबिक दूसरे राज्य की नंबर प्लेट लगी सफेद रंग की कार आते देखी. इस बीच तीनों आरोपियों ने पुलिस टीम को देखकर भागने की नाकाम कोशिश की. पुलिस ने तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में अमित , सोमपाल और मोनु कुमार शामिल है.

तीनों आरोपी यूपी के रहने वाले

पुलिस ने बताया कि अमित उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला  का रहने वाला है. सोमपाल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है. जबकि मोनु कुमार उत्तर प्रदेश के मुजफरनगर का रहने वाला है. तीनों आरोपी भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेते थे. कई राज्यों में इस तरह की करतूत कर चुके हैं.

आरोपियों के पास से जब्त सामान

  •  कार
  • 43 नग अल-अलग बैंक की एटीएम कार्ड
  • 1 लाख 65 हजार रुपये नगदी रकम
  • 1 नग लेपटाॅप
  • 1 नग स्कीमर डिवाइस
  • आरोपियों से 4 नग मोबाइल फोन
  • जब्त सामानों की कीमत 6 लाख 45 हजार 500 रुपये