शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल स्टोर संचालक लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गया. शातिर ठग ने बीएसएफ का फौजी बनकर कैंप के लिए ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर खरीदने का झांसा देकर 2 लाख 99 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, अवंति विहार तेलीबांधा निवासी राज फार्मेसी के संचालक अनुरंजन सूर्यवंशी को शातिर ठगों ने अज्ञात कॉल नंबर से व्हाट्सअप मैसेज किया. शातिर ठगों ने व्यापारी का नंबर जस्ट डायल से हासिल करना बताते हुए अपनी पहचान साहिल कुमार BSF फौजी के तौर पर दी. शातिरों ने मेडिकल संचालक से आर्मी कैंप लिए ऑक्सीमीटर और नेबुलाइजर खरीदने का झांसा देकर कोटेशन भेजने को कहा. मेडिकल स्टोर के संचालक के पूरा कोटेशन भेजने के बाद शातिरों ने एडवांस पेमेंट की बात कहकर एकाउंट नंबर समेत पूरी डिटेल मांग ली, जिस पर प्रार्थी ने अपने यूनियन बैंक का खाता नंबर के साथ IFSC Code भेज दिया.

शातिर ठगों ने मेडिकल स्टोर के संचालक को कहा कि कैंप के नियमानुसार जितना पैसा आप खाते में डालेंगे, उसकी डबल रकम आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. मेडिकल स्टोर के संचालक प्रार्थी अनुरंजन सूर्यवंशी ने अज्ञात ठगों 5 रुपए भेजा, जिसके बाद उसके खाते में 10 रुपए रिफंड आ गया. इसके बाद प्रार्थी ने प्रोसीजर को मानते हुए 74-74 हजार, 75-75 हजार भेजकर कुल 2 लाख 99 हजार रुपए ट्रांसफर किए, लेकिन जब रकम वापस नहीं आई तो प्रार्थी को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पंडरी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर एफआईआर की गई है. अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज हुआ है. मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जानकारी हासिल करते हुए जांच की जा रही है.