CG Crime News : रायपुर. रायपुर रेंज के साइबर थाने ने वाहन बिक्री और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 50 लाख का ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को ओडिशा में गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी ने फ्रॉड की रकम से शॉपिंग मॉल तक खोल लिया है. आरोपियों के बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर 15 राज्यों में साइबर फ्रॉड के तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज मिले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में अजय हो पिता श्रीधर हो 37 वर्ष सुंदरपाल जिला केऊंझर ओडिशा इस गैंग के लिए बैंक का म्यूल अकाउंट और फर्जी सिम का इंतजाम करता रहा है. जिसमें बड़ी रकम का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराया गया और मोबाइल सिम के जरिए ठगी के लिए कॉल किए गए. मुख्य आरोपी चिन्मय राउत पिता अतुल राउत 30 वर्ष गोवर्धनपुर, टोमका, जाजपुर ओडिशा का निवासी है. इसी आरोपी ने ठगी की रकम से शॉपिंग मॉल बना लिया है.


संपत्ति सीज करने जांच कार्रवाई जारी
साइबर अपराधों की विवेचना के क्रम में संलिप्त सभी आरोपियों की पहचान कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ओडिशा भेजी गई थी. प्रार्थियों को कॉल करने में शामिल आरोपी अजय हो और धोखाधड़ी की रकम को इधर-उधर करने में शामिल आरोपी चिन्मय राउत को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी में प्रयुक्त बैंक खाता और मोबाइल नंबर के विरुद्ध छत्तीसगढ़ के अलावा असम, केरल, कर्नाटक, पंजाब, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, दिल्ली, गुजरात, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में रिपोर्ट दर्ज है.
केस एक – प्रार्थी भोलेश्वर शोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि फेसबुक में स्कॉर्पियो बिक्री का एड देखकर दिए गए नंबर पर संपर्क किया. तब अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने खुद को आर्मी का जवान बताकर कम मूल्य पर स्कॉर्पियो बिक्री करने की बात बताकर प्रार्थी से 9.5 लाख रुपए लेकर स्कॉर्पियो नहीं देकर धोखाधड़ी की. रिपोर्ट पर थाना देवभोग में धारा 420 भादवि, 66 (ऊ) आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है. प्रकरण में आरोपी अजय हो को गिरफ्तार किया गया है.
केस दो- प्रार्थी विरल पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभांश दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए इनवेस्ट करवाकर रकम वापस नहीं कर धोखाधड़ी की गई. थाना खम्हारडीह में धारा 318 (4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत किया गया. प्रकरण में चिन्मय राउत को गिरफ्तार किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

