रवि गोयल, जांजगीर चांपा। अकलतरा बिलासपुर मुख्य मार्ग में देर रात 7 युवाओं की दहशतगर्दी का मामला सामने आया है. दहशतगर्दों ने लूट की नीयत से चलती ट्रक पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे कि ट्रक चालक को गंभीर रूप से चोट आई है. हमले के बाद आरोपियों ने ट्रक चालक से 7 हजार रुपये भी लूट लिए. पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने 7 आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम रसेड़ा के बताए जा रहे है. 7 आरोपियों में से 4 नाबालिग भी शामिल है.

दरअसल, 11 -12 की दरमियानी रात करीब साढ़े 3 बजे पीड़ित ट्रक चालक ट्रक में समान लोड कर रायगढ़ से जयराम नगर के लिए निकला था. रात करीब साढ़े तीन बजे अकलतरा ओवर ब्रिज के पास दहशतगर्दों ने पत्थर से ट्रक पर हमला कर दिया, जिससे कि ट्रक का कांच फूटा और ड्राइवर के चेहरे में गंभीर रूप से चोट आई.

देखिए ये वीडियो-

हमले के बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी, जिसके बाद आरोपी ड्राइवर पर टूट पड़े. उसके पास रखे 7 हजार रुपये लूट लिया. इतने पर भी दहशतगर्द शांत नहीं हुए, जिसके बाद पीड़ित ने ट्रक चालू कर वहां से भागने लगा. आरोपी ट्रक का पीछा करते रहे और अकलतरा के पाराघाट टोल प्लाजा में जैसे ही ट्रक रुका वैसे ही फिर उसपर टूट पड़े.

दहशतगर्दों की हरकत टोल प्लाजा में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि ये बदमाश किस तरह से बेखौफ हैं. दहशतगर्दी करते हुए इन्हे जरा भी इस बात की परवाह नहीं कि वे CCTV कैमरे की जद में ये हरकत कर रहे हैं.

इस दौरान टोल प्लाजा के कर्मचारी खुद को बचाने दुबके रहे. यह भी जानकारी मिली है कि ये सभी आरोपी अकलतरा थाना क्षेत्र के रसेड़ा गांव के हैं. सभी बदमाश शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान इनके द्वारा इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है.

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341,395,34 (डकैती)के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. इस घटना ने एक बार फिर पुलिस गश्त और अपराधियों के मन में पुलिस का कितना खौफ है ये जाहिर कर दिया है.