अमित पाण्डेय, साल्हेवारा। खैरागढ़ जिले गोलरडीह गांव में बुधवार को महिला की बेरहमी हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका ही पति निकला. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है. इस बीच गुस्साए पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह मामला साल्हेवारा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, साल्हेवारा थाना क्षेत्र के गोलरडीह गांव में कल गौतरहीन बाई की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. दूरस्थ वनांचल ग्राम में हत्या की खबर से सनसनी मच गई. खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई लेकिन गांव की महिला का इतनी बेरहमी से कत्ल करेगा कौन ये बड़ा सवाल था. कत्ल की सभी एंगलो पर पुलिस जांच करने में जुट गई. वहीं मुखबिर की मदद से पुलिस को मृतिका के पति से झगड़े की बात पता चली. लेकिन मृतिका गौतरहीन बाई का पति कत्ल के बाद से ही फरार था.
मामले में खोजबीन करने पर फरार जानलाल बैगा को पुलिस ने घेराबंदी कर अमरपुर जंगल से गिरफ्तार किया. जिसके बाद पूछताछ में जानलाल ने पत्नी गौतरहीन बाई से विवाद होने पर उसकी कुल्हाड़ी मार कर हत्या करना स्वीकार किया. फिलहाल ममले में पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें