वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। न्यायधानी के सरकंडा इलाके में होली की रात पत्नी की टंगिया से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मुकेश साहू ट्रेन से नागपुर भाग गया था. जिसके बाद वहां से वापस ट्रेन से आते समय सरकंडा पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को भाटापारा रेलवे स्टेशन से पकड़ा है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था और घटना वाली रात इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. दो साल पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी.
जानकारी के अनुसार, घटना बिलासपुर के सरकंडा इलाके के चिंगाराजपारा की है. दो साल पहले दोनों ने लव मैरिज किया था. पति मुकेश साहू (28 वर्ष) और पत्नी श्वेता कौशिक (23 वर्ष) पिछले दो महीने से चिंगराजपारा के भरत चौक में स्थित किराए के मकान में रहते थे. मुकेश साहू मूलतः सकरी थाना क्षेत्र के लाखासार का निवासी है. होली की रात मुकेश शराब के नशे में घर लौटा. इस दौरान चरित्र शंका को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा. जहां दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा की मुकेश ने अपना आपा खो दिया और अपनी पत्नी श्वेता पर टंगिया से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया था. मामले की सूचना पर पहुंची सरकंडा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई थी. वहीं नागपुर फरार हुए पति को वापस आते समय पुलिस ने भाटापारा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक