आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा। किरंदुल पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. हत्या का वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है. हत्यारों ने पुलिस को उलझाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हत्यारों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
मामला 31 मार्च 2022 का था, जब पुलिस को पता चला कि मदाडी गांव में अज्ञात व्यक्ति की लाश पेड़ के नीचे पड़ी है. पेड़ पर गमछा बंधा हुआ है. आरोपियों ने हत्त्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहे.
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान करने के लिए पतासाजी की. मृतक कोसा बारसे किलेपाल गांव का रहने वाला था. पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि कोसा जादूटोना करता था.
आरोपियों ने बताया कि जादू टोना के शक में उसे मौत के घाट उतार दिए थे, जिसके बाद हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश की. फांसी पर लटका दिया था, ताकि लोग सुसाइड करना सोचे.
पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि कोसा को गला घोंटकर मारा गया है, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला सुलझाने में क़ामयाबी पाई. तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई. उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.