सरगुजा। शहर के व्यापारियों से लाखों की ठगी करने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. महिला व्यापारियों को झांसे में लेकर वारदात को अंजाम देती थी, लेकिन पुलिस ने महिला ठग के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

महिला ठग ने व्यापारियों को लगाया चूना

दरअसल, कुछ दिनों पहले अम्बिकापुर शहर के व्यापारियों के द्वारा एसपी से शिकायत कर बताया गया था कि शहर में एक महिला जिसका नाम रानू साहू है. उक्त महिला के द्वारा व्यपारियों से छड़-सीमेंट और अन्य सामानों को शहर के अलग-अलग जगहों पर गिरवा कर व्यपारियों को फर्जी चेक दे देती है.

महिला ने शहर के अलग-अलग व्यपारियों से लगभग 20 लाख से अधिक की ठगी की है. वहीं व्यपारियों द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला एसपी अमित तुकाराम कांबले और प्रभारी एडिशनल एसपी चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई. गांधीनगर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी चंचल तिवारी ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ जारी है.

देखिए वीडियो-

 

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: ACB की छापेमारी में ADG जीपी सिंह के कई ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा, 2 किलो सोना जब्त, इतने लाख रुपये कैश बरामद

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक