पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। देवभोग थाना क्षेत्र के गोहेकेला ग्राम में रहने वाले सिंचाई विभाग कर्मी हीरालाल यदु के 18 वर्षीय मंझोले बेटे चितरंजन की लाश मिली है. उसी के कमरे में फंदे पर लटकी डेडबॉडी मिली है.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात खाना खाने के बाद लगभग साढ़े 8 बजे चितरंजन अपने कमरे में सोने चला गया. हमेशा सुबह सबसे पहले उठने वाला ये बेटा आज सुबह नहीं उठ पाया.

बड़े भाई ने जब मोबाइल चार्जिग पिन लाने सुबह 10 बजे कमरा खोला तो चितरंजन का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला. बचाने की आस में परिजनों ने फंदा काट कर नीचे लेटा दिया था.

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. थाना प्रभारी बीएल साहू ने कहा कि प्रारम्भिक जांच व पीएम शॉर्ट रिपोर्ट के मुताबिक मामला आत्महत्या का ही है. अब क्यों किया है उसकी जांच की जा रही है.

आत्महत्या पर भरोसा नहीं
जगदीश इसी साल 12 वी पास हुआ है. कद काठी अच्छी होने के कारण वह सेना में भर्ती होना चाह रहा था. सुबह उठ कर फिजिकल फिटनेस बनाने में जुटा हुआ था. थोड़ा गुसैल था पर मिलनसार था. अचानक आत्महत्या की ख़बर पर कोई विश्वास नहीं कर रहा है.

मौत की वजह मोबाइल में बंद
लड़ता जिस मोबाइल का इस्तेमाल करता था उसमें पासवर्ड लॉक है. सिम को दूसरे मोबाइल पर डाल कर माय जिओ पर चेक किया गया तो, पता चला रात साढ़े 12 बजे तक लड़के ने इंटरनेट यूज किया है. रात 8,30 व 10:20 बजे जिस नम्बर पर लंबी बातचीत हुई है.

बताया जा रहा है कि जिससे बातचीत हुई है, वह एक लड़की है, जो उसके करीबी रिश्तेदारी में आती है. प्रेम प्रसंग के एंगल से भी पुलिस मामले की जांच करेगी. लंबी बात और देर रात यूज़ किए गए इंटरनेट में आत्महत्या की वजह ढूढंने की कोशिश की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus