पुष्पेंद्र सिंह, दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। कमलापदर बड़े कारली गांव में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। यह मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों के बीच मोबाइल को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इस दौरान गुस्से में आकर आरोपी भाई ने धान कूटने में इस्तेमाल होने वाले लकड़ी के खोटले से अपने भाई की छाती पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे की है।

घटना की सूचना मिलते ही गीदम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात के बाद गांव में दहशत और मातम का माहौल है।