अभिषेक सेमर, तखतपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर जिले में एक लड़की को एकतरफा प्यार के आशिक के इजहार को ठुकराना महंगा पड़ गया. इस बात से नाराज आशिक ने प्रेमिका के आशिक को ही मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस के हाथों आरोपी का गिरेबान नहीं बच सका. 3 साल बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
दरअसल, मामला तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छीरहा का है. जहां 3 साल पहले कालीचरण की डेडबॉडी संदिग्ध हालत में मिली थी, जिसकी प्रथम दृष्टया में गमछे से गला घोंट की आशंका जताई गई थी. जांच पड़ताल में तखतपुर पुलिस जुटी हुई थी.
इस संबंध में तखतपुर थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने बताया कि हत्या की रिपोर्ट 3 साल पहले प्रकरण पर मार्ग कायम कर विवेचना की जा रही थी, जिसकी जांच पर बार बार जांच की सुई आरोपी संतोष जगत की तरफ बढ़ते चली जा रही थी. वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता और साक्ष्य के आधार पर आरोपी संतोष से जब पूछताछ की, तो वो टूट गया और जुर्म को अंजाम देना कुबूल कर लिया.
थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने आगे बताया कि संतोष गांव के ही एक युवती से बेइंतेहा मोहब्बत करता था, जिसे पाने की खातिर संतोष जगत उसे परेशान करने लगा, लेकिन उसके इजहार को युवती ठुकराती रही.
इस बीच युवती का प्रेमी कालीचरण प्रेमिका से मिलने गांव आया था, तो संतोष गुस्से से बदले की आग से भरा हुआ था. उसने गमछे से ही गाला घोंटकर कालीचरण को मौत की नींद सुला दी. पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक