CG Crime News : प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर. मोहला-मानपुर जिले में प्रेम प्रसंग के विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया, जब दो गांवों के युवकों के बीच चल रहा मतभेद खूनी संघर्ष में बदल गया. अंबागढ़ चौकी थानाक्षेत्र के छछनपाहरी गांव में हुई इस घटना में 10 लोगों ने एक युवक को घेरकर बुरी तरह पीट दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल सभी दस आरोपियों को हिरासत में लिया. 9 युवकों को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक नाबालिग को भी कानूनी शिकंजे में लिया गया है.


दरअसल, मामला अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम छछानपाहरी का है. प्रारंभिक जांच में हिरासत में लिए गए आरोपी सुनील साहू के बयान के आधार पर पुलिस ने बताया कि ग्राम छछानपाहरी और समीपवर्ती ब्राह्मणलंझिया गांव के युवकों के बीच एक प्रेम प्रसंग को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था. यही विवाद गोवर्धन पूजा की रात खूनी खेल में बदल गया. पर्व की रात छछानपाहरी गांव में रिकॉर्डिंग डांस कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ब्राह्मणलंझिया और आसपास के गांवों के युवक भी शामिल थे. देर रात कार्यक्रम के दौरान छछानपाहरी निवासी साहिल साहू और ब्राह्मणलंझिया निवासी सुनील साहू के बीच कहासुनी हो गई. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद मोबाइल पर हुई बातचीत ने फिर से विवाद को हवा दे दी.
इसके बाद सुनील साहू ने कुछ युवकों के साथ मिलकर एक साजिश रची. डांस कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने साहिल को किसी बहाने से गांव के सुनसान जगह पर बुलवाकर उसकी लाठी-डंडों और लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से साहिल की हालत इतनी खराब हो गई कि आरोपियों ने उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए.
जैसे-तैसे परिजनों, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पाकर पिटाई से जख्मी युवक साहिल साहू को अंबागढ़ चौकी अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर हालत के मद्देनजर उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. रेफर उपरांत राजनांदगांव के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान साहिल साहू की मौत हो गई.
पूरे घटनाक्रम के दौरान छछानपाहरी गांव में मृतक के परिजनों, आमजनों के बीच खासा आक्रोश रहा. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों, परिजनों के बीच खासा तनातनी का माहौल रहा. हालांकि मृतक के चाचा मुरारी साहू की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक से मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को 9 आरोपी युवकों को जेल दाखिल कराया गया. वहीं एक अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

