प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। नाबालिग छात्राओं से अश्लील बातें और छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपी रसूखदार के घर पर रहते हुए छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया करते थे.
बताया जा रहा है नाबालिग लड़कियों के कोचिंग जाते समय आरोपी अश्लील बातों के साथ अपने गुप्त अंग प्रदर्शित कर परेशान किया करते थे. पीड़िता छात्राओं ने अपने परिजन के साथ कोचिंग संचालक को मामले की जानकारी दी. इसके बाद कोचिंग संचालक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मो. जाकिर और मो. इमरान को शहर के रसूखदार के घर से हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.