रायपुर. राजधानी में युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील तस्वीर खींचकर धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी बेबिलोन टावर स्थित सोशल स्पार्क कंपनी के मैनेजर राहुल बानिक को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा कि आरोपी युवती से दुष्कर्म कर अश्लील तस्वीरें खींची और तस्वीरों को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर दैहिक शोषण करता रहा. प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.