सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. नक्सली की वेशभूषा में लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी आगय साय को पुलिस ने बिहार के रोहतास जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से भरमार बंदूक बरामद किया गया है. आरोपी ने 13 जनवरी 2022 को मानपुर में वारदात को अंजाम दिया था. अन्य जिले में भी आरोपी के विरुद्ध गंभीर मामला दर्ज है. लूट के मामले में सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

एसपी वैभव बैंकर ने बताया, आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी की लूट की थी. चलगली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था. इस मामले में पहले ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं फरार आरोपी आगय साय को बिहार से गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया आगय साय लूट की वारदात के बाद से आरोपी नाम और पहचान छुपाकर छुप-छुप कर रह रहा था. आरोपी के खिलाफ जिले के कुसमी, रामचंद्रपुर रघुनाथनगर सहित सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर में मामला पंजीबद्ध है.