अभिषेक मिश्रा, धमतरी. जिले के नगरी क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मां-बेटे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घर के कमरे में 10 साल के बेटे का शव मिला है. वहीं पास ही कुंए में मां की लाश मिली है. प्रथम दृष्ट्या बेटे की हत्या कर मां का कुएं में कूदना प्रतीत होना बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. नगरी पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह नगरी के वार्ड क्रमांक 15 में निरंजन साहू अपने परिवार के साथ रहता है, जो ड्राइवर है और पिछले कुछ दिनों से बाहर है. शनिवार की सुबह उसकी पत्नी लता बाई साहू का शव घर की बाड़ी के कुएं में मिला है. वहीं उसके 10 साल के बेटे हिमांशु उर्फ बंटी साहू का शव घर के कमरे में मिला है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
माना जा रहा है कि महिला ने कुएं में कूदकर अपनी जान दी है. वहीं बच्चे की मौत को हत्या से जोड़ा जा रहा है. घटना की सूचना के बाद नगरी पुलिस मौके पर पहुंची है. महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. इस संबंध में एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह ने बताया कि नगरी के वार्ड क्रमांक 15 में 10 साल के मासूम और उसकी मां की लाश मिली है. प्रथम दृष्टया में महिला का बेटे की हत्या कर कुएं में कूदना प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक