रायपुर। राजधानी रायपुर में कुछ दिन पहले किडनैप हुए युवक के अपहरणकांड का पुलिस ने खुुलासा ने खुलासा किया है. अपहरण (kidnap) की घटना को अंजाम देने वाले 02 अंतर्राज्यीय किडनैपर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने डीडी नगर थाना क्षेत्र डंगनिया मोड़ स्थित इंटीरियर पैराडाईस वॉलपेपर शॉप के संचालक सिद्धार्थ आशटकर का अपहरण किया था. इस अपहरणकांड का मास्टरमाइंड अंकित मिश्रा है जो प्रार्थी के घर में ही 5 सालों से रहता था.

अपहरणकर्ताओं ने 1 करोड़ की फिरौती की रकम के लिए युवक की अपहरण करने की योजना बनाई थी. गिरफ्तार दोनों अपहरणकर्ता मूलतः ग्वालियर मध्यप्रदेश के निवासी है. किडनेपिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी अंकित मिश्रा वर्तमान में अम्लेश्वर, दुर्ग और राज तोमर कमल विहार, रायपुर में निवासरत् है. दोनों आरोपियों ने अपहरण की घटना को अंजाम देने के लिए ग्वालियर के अपने अन्य 03 साथियों को चारपहिया वाहन लेकर रायपुर बुलाया था. मामले में 3 आरोपी अभी भी फरार है. जिनकी पतासाजी की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में शामिल इनोवा वाहन क्रमांक एम पी/07/बी ए /3697 को जब्त किया है.

बता दें कि सिद्धार्थ आशटकर के किडनैपिंग के तुरंत बाद पुलिस ने तत्परता दिखते हुए नाकेबंदी कर दी थी, जिससे पकड़े जाने के डर से किडनैपर्स युवक को कवर्धा के दशरंगपुर पास छोड़कर फरार हो गये थे. जिसे कवर्धा पुलिस ने बरामद कर रायपुर पुलिस को सौंपा था.

यह है किडनैपिंग का पूरा मामला

डीडी नगर थाना क्षेत्र डंगनिया मोड़ स्थित इंटीरियर पैराडाईस वॉलपेपर शॉप से बीते 2 जून को रात्रि लगभग 08.25 बजे दुकान मालिक सिद्धार्थ आशटकर घर चला गया और प्रार्थी दुकान बंद कर रहा था तभी दो ग्राहक दुकान में वालपेपर देखने आये और दुकान मालिक सिद्धार्थ आशटकर को पूछे तो प्रार्थी ने बताया कि वो घर चले गये है, तब ग्राहक सिद्धार्थ आशटकर को फोन लगाकर बुलवाए, जिसके बाद वह दुकान आया और ग्राहक को वालपेपर दिखाया. ग्राहक वालपेपर पसंद कर चले गए. उनके जाने के बाद दोनों लगभग 08.50 बजे दुकान बंद कर रहे थे तभी एक स्लेटी कलर की कार दुकान के सामने आकर रूकी. जिसमें से तीन लोग उतरे और दुकान के अंदर आ गये.

दुकान मालिक सिद्धार्थ आशटकर और प्रार्थी उन्हें ग्राहक समझकर उनके पीछे दुकान के अंदर आये तब तीनों में से एक युवक ने दुकान का आलमारी, दराज को टटोलने लगा और सामान को फेंकने लगा. जिसे सिद्धार्थ आने कहा, क्या हो गया, क्यों एसे कर रहे हो इतना कहने पर तीनों बताते है कहकर प्रार्थी को धमकी देकर एक किनारे खड़े रहने बोले और प्रार्थी के मोबाइल को ले लिये तभी एक व्यक्ति सिद्धार्थ को पकड़कर खींच रहा था, जिसे सिद्धार्थ रोक रहा था तो तीनों लोग मिलकर छीना झपटी करते हुए बल पूर्वक सिद्धार्थ आशटकर को खींचते हुए दुकान से बाहर ले जाकर अपनी कार में डालकर डंगनिया तरफ कार से चले गये. तब प्रार्थी सिद्धार्थ आशटकर के घर जाकर घटना के बारे में उसके घर वालों को बताया.जिसपर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया.

जिसके बाद मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए रायपुर पुलिस ने शहर के चारों तरफ नाकेबंदी कर दी और अज्ञात आरोपियों के तलाश में जुट गई. इसी दौरान पुलिस की कड़ी नाकेबंदी और अपहृत सिद्धार्थ की लगातार पतासाजी को देखते हुए किडनैपर्स दबाव में आकर उसे कवर्धा जिले के दशरंगपुर में छोड़कर फरार हो गए. जिसे पुलिस ने सकुशल कवर्धा से बरामद किया.

किडनैपिंग का मास्टरमाइंड प्रार्थी के घर में पांच सालों तक रहा

मामले में पुलिस लगातार सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाल रही थी. इसी दौरान घटना में संलिप्त अंकित मिश्रा जो पूर्व में लगभग 05 वर्षो तक अपहृत सिद्धार्थ आशटकर के डी.डी.नगर रायपुर स्थित मकान में किराये से रहता था. वह वर्तमान में जिला दुर्ग के अमलेश्वर में निवासरत है, उसके संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अंकित मिश्रा को पकड़कर पूछताछ किया तो किडनैपिंग से जुड़े मामले का खुलासा किया. जिसमें उसने 4 साथियों के साथ मिलकर सिद्धार्थ आशटकर का अपहरण करना स्वीकार किया.

करोड़ों का घर देखकर किडनैपिंग की बनाई योजना

सिद्धार्थ आशटकर के पिता ने हाल ही में करोड़ों रूपये कीमत का मकान बनवाया है. जिसे देखकर आरोपी अंकित मिश्रा सोचा की उसके पास बहुत पैसा है और अपने साथी आरोपी राज तोमर जो मूलतः ग्वालियर/मुरैना (म.प्र.) निवासी है. वह वर्तमान में कमल विहार रायपुर में किराये के मकान में निवासरत् है. उसके साथ मिलकर सिद्धार्थ आशटकर की अपहरण करने की योजना बनाई और किडनेपिंग के प्लान में अपने 3 अन्य साथी जो मध्यप्रदेश के निवासी है उन्हें भी शामिल किया. जिसके बाद प्लान के मुताबिक आरोपियों ने सिद्धार्थ की 1 करोड़ रुपये की फिरौती की रकम के लिए किडनैपिंग की.

पुलिस ने किडनैपिंग मामले में से आरोपी अंकित मिश्रा और राज तोमर को गिरफ्तार कर लिया है. उनके निशानदेही पर कब्जे से घटना में शामिल इनोवा भी जब्त किया है.वहीं घटना में शनील अन्य 03 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें

सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg