हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद. गांजा तस्करी के खिलाफ महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 400 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है. यह मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, तस्कर कंटेनर वाहन क्रंमाक HR 55 W 4389 में एक विशेष चेम्बर में 16 नग प्लास्टिक की बोरी में गांजा रखा हुआ था. एक बोरी में 25 किलो गांजा था, जिसे बालीगुडा ओड़िशा से इंदौर मध्यप्रदेश ले जा रहा था. पुलिस ने एनएच 53 पर सिल्की ढाबा के पास गांजा तस्कर को पकड़ा.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनका चुनबाद आरओझा है और वह बांदा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. सिंघोड़ा पुलिस ने आरोपी से 400 किलो गांजा, एक कंटेनर वाहन जब्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है.