धरसीवां। रायपुर-बिलासपुर सिक्स लेन पर स्थित तरपोंगी टोल प्लाजा के पास रुकना अब ट्रक चालकों के लिए भी असुरक्षित होता जा रहा है. शनिवार तड़के करीब 4 बजे चाय पीने रुके दो ट्रक चालकों के साथ चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इस वारदात में दोनों ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रक चालक टोल प्लाजा के समीप एक होटल में चाय पी रहे थे, तभी चार असामाजिक तत्व वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए रंगदारी के रूप में पैसे मांगने लगे. पैसे देने से इनकार करने पर आरोपियों ने चाकू से दोनों चालकों पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की. मुखबिरों की सूचना और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.
इस घटना के बाद टोल प्लाजा की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. बड़ा प्रश्न यह है कि घटना के समय टोल प्लाजा कर्मियों या सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गई और पीड़ितों की मदद कैसे नहीं हो सकी. तरपोंगी टोल प्लाजा के आसपास चाकूबाज असामाजिक तत्वों की सक्रियता ने हाईवे पर सफर करने वालों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


