रामकुमार यादव, सरगुजा. सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोना-चांदी समेत नगदी की चोरी होने से शहर में दहशत का माहौल है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमनाकला की है.


नमनाकला निवासी बलदेव सिंह के मकान में चोरी की वारदात हुई है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार दो दिन पहले ही घर में ताला लगाकर अपने पैतृक निवास ग्राम सोनगरा गया हुआ था. इस दौरान शाति चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखा लगभग 80 हजार रुपए नगद और 21 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ली. पीड़ित परिवार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज शातिर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें