लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. जिस स्कूल में पढ़ाई की उसी स्कूल का ताला तोड़कर दो युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूरा मामला बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ी का है.
जानकारी के मुताबिक, भेड़ी प्राथमिक स्कूल में 2 नवंबर को दो युवक स्कूल का ताला तोड़कर एक नग इण्डेक्शन, माइक सेट बॉक्स एवं स्मार्ट टीवी कीमत लगभग 19640 रुपए चोरी कर ले गए थे. स्कूल के सहायक अध्यापक ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का समान बरामद किया है. आरोपी 31 वर्षीय विजय कुमार ठाकुर पिता स्व. भागी राम ठाकुर और 25 वर्षीय दुष्यंत कुमार उर्फ दिषु सुधाकर पिता ढालसिंह सुधाकर निवासी ग्राम भेड़ी को आर्य नगर कोहका भिलाई से गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया गया. बता दें दोनों आरोपियों ने जहां चोरी की उसी स्कूल में पढ़ाई की थी, इस वजह से स्कूल के हर एक कोने से वाकिब थे.

