रायपुर. देशभर के कई राज्यों में घूम-घूम कर बाजारों से मोबाइल फोन चोरी कर रकम ट्रांसफर करने वाले झारखंड साहेबगंज के 6 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी मूलतः पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड के रहने वाले हैं. यह गैंग तीन समूहों में घटना को अंजाम देता था. एक मोबाइल चोरी करता था. दूसरा पैसे ट्रांसफर करता था और तीसरा समूह एटीएम से धन निकाल कर झारखंड भेजता था. चोरी के मोबाइल फोन से करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है. गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस दिगर राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही.
22 जून 2025 की सुबह मुन्नालाल पटेल सब्जी खरीदने पहाड़ी चौक मंडी गए थे. उसी दौरान उनकी शर्ट की जेब से Oppo मोबाइल फोन चोरी हो गया. कुछ देर बाद फोन पे के जरिए लगभग ₹99,000 निकाल लिए गए. पीड़ित ने इस घटना की सूचना गुढ़ियारी पुलिस को दी. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.


एंटी-क्राइम और साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने चोरी हुई लेनदेन की जानकारी जुटाई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गवाहों से पूछताछ की. जांच में पता चला कि ट्रांसफर की गई रकम कोलकाता के बैंक खाते से निकलकर एटीएम के जरिए निकाली गई थी. इस पर कोलकाता पुलिस के सहयोग से आरोपी मुकेश कुमार को पकड़ा गया.
गिरोह मॉड्यूलर तरीके से करता था काम
जांच में पता चला कि आरोपियों का गैंग फोन से पैसा ट्रांसफर पश्चिम बंगाल में किया जाता था और नकदी झारखंड में लेने के बाद कमीशन बांटा जाता था. साथ ही, इस गिरोह की गतिविधियों की पहचान बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन, लगभग ₹1 लाख नकद और 10 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं. इसमें कोलकाता व साहेबगंज के छह लोगों के नाम शामिल हैं. पुलिस अन्य राज्यों में गिरोह के शेष सदस्यों पकड़ने में लगी है.
गिरफ्तार आरोपी
- विकास महतो पिता लालचंद महतो उम्र 33 साल निवासी महाराजपुर नया टोला थाना कल्याणी जिला साहेबगंज झारखण्ड।
- यासीन कुरैशी पिता इकबाल कुरैशी उम्र 34 साल निवासी कुलीपाड़ा थाना व जिला साहेबगंज झारखंड।
- शेख सुलेमान उर्फ राजन पिता शेख बच्चू उम्र 29 साल निवासी जे-127 शेरखान मैदान के पास थाना गार्डनरिच जिला 24 परगना जिला कलकत्ता पश्चिम बंगाल।
- अंकित शर्मा पिता सुरेंदर शर्मा उम्र 23 साल निवासी एफ 62 गार्डनरिच मारिया थाना गार्डन रिच जिला 24 परगना पश्चिम पश्चिम बंगाल।
- सोनू कुमार मंडल पिता बबलू मंडल उम्र 18 साल निवासी मिर्जा चौकी महादेववरन थाना मिर्जा चौकी जिला साहेबगंज झारखंड।
- पिंटू कुमार मोहले पिता मंगलू मोहले उम्र 18 साल पता मिर्जा चौकी महादेव वरन थाना मिर्जा चौकी जिला साहेबगंज झारखंड।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें