सुरेन्द्र जैन, धरसीवा. एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी का मामला सामने आया है. धरसीवा थाना क्षेत्र एक मोबाइल शॉप से चोर मोबाइल चोरी कर ले गया. दुकानदार शक के आधार पर चोर के और उसके घर से मोबइल मिला तो वह उसे वापस ले आया. लेकिन चोर को जैसे ही इस बात की पता लगी तो वह लोहे का रॉड लेकर दुकान पहुंच गया और तोड़फोड़ कर दुकानदार को चोट पहुंचाकर घायल कर दिया. आरोपी के इस आतंक से व्यापारियों में भय का माहौल है.

जानकारी के अनुसार, सिलतरा पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले सांकरा में एक निगरानी बदमाश 40 हजार कीमत का मोबाइल चुराकर ले गया. मोबाइल चोरी होते ही दुकानदार को उसपर ही संदेह हुआ और वह चोर के घर पहुंच गया. दुकानदार ने उसके पिता से कहा आपका बच्चा मेरा मोबाइल उठाकर ले आया. दुकानदार किसी तरह चोर के परिजनों से अपना मोबाइल तो ले आया. लेकिन जैसे ही चोर को यह बात पता चली तो वह लोहे की रॉड लेकर दुकानदार को मारने चला आया और दुकानदार पर वार कर दिया. इस घटना में दुकान में लगे शीशे टूटे और दुकानदार के पैर में रॉड से चोट लगने से लगने से पैर की नस कट गई.

जिसके बाद आसपास के दुकानदारों के साथ पीड़ित ने धरसीवा थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. इस घटना से दुकानदारों में दहशत है. आरोपी को पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है. फिलहाल इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें