CG Crime : बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त सलमान अली पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमलावर सलमान को मरा समझकर खेत में फेंककर फरार हो गए. घायल युवक पूरी रात खेत में तड़पता रहा. सुबह स्थानीय लोगों ने जब उसे खून से लथपथ हालत में देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना कोटा थाना क्षेत्र के गोबरीपाठ गांव की है.

मिली जानकारी के अनुसार, लोरमी निवासी सलमान अली अपने तीन दोस्तों बिट्टू वैष्णव, राकेश जायसवाल और तथाकथित डॉक्टर जितेंद्र साहू के साथ काम के सिलसिले में कोटा आया था. काम खत्म करने के बाद चारों ने गोबरीपाठ गांव में रुककर देर रात तक शराब पार्टी की. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गया.

रातभर सलमान खेत में तड़पता रहा. अगली सुबह ग्रामीणों ने जब उसे खून से सना पड़ा देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला, साजिश का शक

पुलिस की जांच में सलमान और हमलवारों के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आई है. संभावना जताई जा रही है कि इसी रंजिश के चलते हमले की साजिश पहले से रची गई थी. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस : एडिशनल एसपी

इस घटना को लेकर बिलासपुर जिले के एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि कल रात में डायल 112 में कॉल आया था कि अज्ञात व्यक्ति कोटा इलाके के गोबरीपाठ के पास पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दी थी. पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल अपस्ताल में भर्ती कराया था. वहीं पूछताछ में पता चला कि वह लोरमी का रहने वाला सलमान अली है, जो अपने साथियों के साथ यहां आया हुआ था. इस दौरान किसी बात को लेकर उनके दोस्तों ने ही मारपीट की है. इसे लेकर एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम रवाना की गई है.