सुरेंद्र जैन, धरसीवा. कपसदा स्थित एक फैक्ट्री में आदिवासी श्रमिकों का भरपूर शोषण और तीन साल की मासूम आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पीड़िता का डॉक्टरी मुलायजा कराया जा रहा है.

कांग्रेस ने लगाया श्रमिकों का शोषण करने का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और कांग्रेस नेता ठेकेदार के अधीन काम करने वाले आदिवासी श्रमिकों के बीच जाकर देखा तो और भी चौंकाने वाला मामले सामने आया. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कहा, यहां एमपी सीजी के अधिकांश आदिवासी श्रमिकों से बारह घंटे काम कराया जाता है. महिलाओं को बारह घंटे के 370 रुपए और पुरुष वर्ग को 450 रुपए दिए जाते हैं. श्रमिक कालोनी भी हाईटेंशन टावर के नीचे खेत में बनाई गई है. इससे हमेशा खतरा बना रहता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें