CG Crime : दिलशाद अहमद, सूरजपुर. जिले में गांजा तस्करी के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने फिर से नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की है. जयनगर थाना क्षेत्र में आज दो आरोपी गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे. जयनगर पुलिस ने सूचना पर दो गांजा तस्करों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2.40 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार, दो आरोपी गांजा को बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे. इसकी सूचना पर जयनगर पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा. पूछताछ में हरिशंकर पाण्डेय (32) और देव कुमार साहू (44) ने खुद को सरगुजा लखनपुर का निवासी होना बताया. दोनों मोटरसाइकिल पर गुमगरा से हर्राटिकरा होते हुए विश्रामपुर की ओर जा रहे थे.
तलाशी में आरोपियों के पास से मादक पदार्थ गांजा मिला. पुलिस ने ढाई लाख रुपए कीमत के करीब 8 किलो गांजा और एक बाइक जप्त किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें