योगेश राजपूत, बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. घटना का कारण लव ट्रायंगल बना. नवविवाहिता पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उनके ही घर में तकिया से मुंह दबाकर और राड से वार कर मौत के घाट उतारा था. यह मामला बेमेतरा जिला के ग्राम सलधा का है.
आपको बता दें कि विगत दिनों मृतक 25 वर्षीय टीलाराम साहू की लाश शिवनाथ नदी में तैरते हुए मिली थी. मृतक अन्य जिले का रहने वाला है, जिसकी शादी आरोपी पत्नी तीजन के साथ हाल ही में हुई थी. महिला का प्रेमी रमेश साहू पास के गांव के ही रहने वाला है.
एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की ने बताया कि घटना वाले दिन आरोपी पत्नी अपने प्रेमी को बुलाकर सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया है. उसके बाद आरोपी की गाड़ी में लाश को रखकर नदी तक लाया और फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उनके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक