प्रशांत सिंह, जांजगीर चांपा. कोटमी सोनार गांव में 27 जुलाई हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार किया है. मुंगेली जिला के रौना कापा गांव के रहने वाले आरोपी युवराज निषाद ने अपनी प्रेमिका ईश्वरी केंवट के सामने ही उसके पति को धारदार हथियार से हमला कर मौत की नींद सुला दी थी और फरार हो गया था.

27 जुलाई 2025 को कोटमी सोनार गांव के प्रकाश कुमार केंवट ने अकलतरा थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके भाई अमरनाथ केंवट का बेटा ने बताया कि उसकी मां और मुंगेली जिला के रौना कापा के रहने वाला युवराज केंवट घर में रखे कुदाल से उसके पिता के चेहरा और सिर में हमला कर दिया है, जिससे उसके पिता को गंभीर चोट आई है. इसके बाद प्रकाश केंवट अपने भाई को लेकर अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रकाश केंवट ने पुलिस को बताया कि ईश्वरी केंवट कुछ समय से रौना कापा गांव के युवराज निषाद के साथ भाग गई थी, जिसे उसका भाई और ईश्वरी केंवट का पति अमर नाथ केंवट ने फोन कर वापस बुलाया और अपने साथ रखने की इच्छा जताई. 21 जुलाई को ईश्वरी केवट कोटमी सोनार गांव आई और 27 जुलाई को अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.

इस मामले में जांजगीर डीएसपी कविता ठाकुर ने बताया, घटना की सूचना मिलने पर अकलतरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते जांच शुरू की. अकलतरा पुलिस के साथ साइबर पुलिस ने विवेचना शुरू की. आरोपी युवराज निषाद और ईश्वरी केंवट को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने बताया कि उनके बीच 8 -9 माह से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों पुणे की ओर भाग गए थे, फिर वापस बिलासपुर मे आकर रह रहे थे, तभी उसका पति बिलासपुर आकर अपने साथ रखने के लिए मना लिया और वापस घर भी लेकर आ गया.

ईश्वरी के घर वापस आने पर तिलमिला कर युवराज निषाद 27 जुलाई की दोपहर बाइक से कोटमी सोनार गांव पहुंचा और घर के पीछे से घुस कर बाड़ी में रखे कुदाल से हो रहे अमरनाथ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस वारदात में ईश्वरी केंवट भी उसका सहयोग किया और आरोपी को घर से भगा दिया. आरोपी युवराज बाइक से भाग कर लीलागर नदी के पास पहुंचा और कुदाल फेंक दी. पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से हत्या में उपयोग किए गए हथियार और बाइक को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.