शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में डबल मर्डर से शहर में सनसनी फैल गई है. युवक ने परिवारिक विवाद के चलते सौतेली मां और भाई को मौत के घाट उतार दिया है. यह घटना रायपुर के सरोरा इलाके की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्डम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी राजकुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी राजकुमार साहू के पिता ने दो शादियां की थी. आरोपी का आपनी सौतेली मां और भाई से विवाद चल रहा था. मंगलवार को भी विवाद हुआ था, जिसके बाद आज आरोपी ने सैतेली मां, भाई और बहन पर हमला कर दिया. इस हमले में मां और भाई की मौत हो गई.

इधर, हमले में बहन की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की सूचना पर उरला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी राजकुमार साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.