रायपुर।  राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के विधायकों ने क्रास वोटिंग की है. बताया गया है कि यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को मात्र 35 विधायकों के वोट ही मिले हैं. जबकि एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 52 विधायकों के वोट मिले हैं. तीन विधायकों के वोट अवैध पाए गए हैं.

विधानसभा में विधायकों की सदस्य संख्या 90 है इसमें बीजेपी के विधायकों की संख्या 49 है. कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 37 है जबकि दो विधायक निष्कासित हैं. एक निर्दलीय और एक बहुजन समाज पार्टी के सदस्य हैं. बताया  गया है कि यूपीए समर्थित मीरा कुमार को जोगी समर्थक विधायकों ने समर्थन देने की घोषणा की थी.

कांग्रेस विधायक दल के उपनेता रेणु जोगी को जोड़ लिया जाए तो जोगी समर्थक विधायक 4 हैं. बीएसपी ने पहले ही मीरा कुमार को समर्थन देने की घोषणा की थी. कुल मिलाकर मीरा कुमार को 40 वोट मिलने थे लेकिन उसे मिले केवल 35. निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा ने एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की थी. यानी कोविंद को 50 विधायकों का समर्थन हासिल था.

कांग्रेस और बीजेपी के नेता दबी जुबान में कह रहे हैं कि ये जोगी समर्थक विधायकों का काम है कि उन्होंने घोषणा मीरा कुमार की लेकिन वोट दे दिया कोविंद को.