CG Crime News : लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. बुजुर्ग की संदिग्ध मौत के मामले में हुई जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों ने रूंह कंपा देने वाली वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. दरअसल, जांच में मृतक के चेहरे के दोनों गाल और गले में कई जगह चोंट-खरोंच के निशान और जलने जैसा निशान मिला है. रिपोर्ट में मृतक की मौत विद्युत करेंट लगने से और मृत्यु का कारण हत्यात्मक प्रकृति का होना पाया गया.

इसे भी पढ़ें : दैवीय चमत्कार! गड्ढे में समा गया तालाब का पानी, पूजा-पाठ में जुटे ग्रामीण…

बता दें कि डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़ेना में 65 वर्षीय बुजुर्ग मनोहर निर्मलकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जब परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान ग्रामीणों ने मृतक के गले और चेहरे पर चोट का निशान देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पहुंचकर सूचक भानूराम निर्मलकर से पूछताछ कर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा के किया गया.

CG Crime News : पीएम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा ?

पंचनामा कार्रवाई के दौरान शव निरीक्षण करने पर मृतक के चेहरे के गाल के दोनों तरफ, गला में कई जगह चोंट खरोंच का निशान मिला. वहीं बांये गाल और गले के पास जलने जैसा निशान पाया गया. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु वि़द्युत करेंट लगने से और मौत का कारण हत्यात्मक प्रकृति का होना पाया गया.

मृतक के बहु गीता निर्मलकर से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतक मनोहर निर्मलकर (ससुर) शराब पीकर घर आकर गाली गलौज कर मारपीट करता था और बुरी नजर रखता था. जिससे तंग आकर बड़गांव के लेखराम निषाद से मनोहर निर्मलकर को रास्ते से हटाने की बात कही है. दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची. 

ऐसे दिया वारदात को अंजाम ?

16 जुलाई की रात करीब 11-12 बजे मृतिका घर के परछी में सो रहा था. उसी दौरान एक सोची-समझी साजिश के तहत गीता लोके ने सब्बल पकड़ी हुई थी, जबकि लेखराम निषाद ने बिजली के तार को बोर्ड में जोड़ा और मनोहर के गले, चेहरे और माथे पर उसे छुआ दिया. इसके बाद बिजली का बटन चालू कर दिया गया, जिससे मनोहर को तेज करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गीता निर्मलकर ने मृतक के चेहरे पर हल्दी, तेल और गुलाल लगाया. इसके बाद उन्होंने अपने घर-परिवार वालों को यह बताया कि मनोहर की मौत साइकिल से गिरकर चोट लगने के कारण हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव बड़गांव स्थित अपने घर भाग गया.

दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर हत्या में इस्तेमाल सामग्री बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा सदर 103 (1), 3(5) बीएनएस कायम किया गया है. मामले में कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है. 

मामले में क्या बोले पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ?