शिखिल ब्यौहार, भोपाल। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा जवान बहादुरी के साथ बस्तर (Bastar) को नक्सल (Naxal) मुक्त करने में लगे है। आने वाले समय में बस्तर नक्सल मुक्त होगा, जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी। वहीं उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सीजी में नक्सलवाद कांग्रेस की देन है।

दरअसल, रविवार को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नवलय संस्था द्वारा आयोजित ‘शालिग्राम तोमर स्मृति समारोह’ में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यालय परिषद के संगठन मंत्री रहे शालिग्राम तोमर की स्मृति में आज का कार्यक्रम हुआ। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पुराने कार्यकर्ता जिन्होंने शालिग्राम तोमर के साथ काम किया है। उनकी स्मृति में सम्मान देने का काम हुआ है। सभी पुराने साथियों से मिलकर नया उत्सह, नई ऊर्जा प्राप्त हुई है।

CM मोहन ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि: कहा- उनके जीवन के वीर पक्षों को सामने लाना हम सबकी जिम्मेदारी

जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी- डिप्टी सीएम

वहीं छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर कहा कि जो जवान शहीद हुए है मैं उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बस्तर को नक्सल मुक्त करने और शांति और विकास की दिशा में ले जाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। सुरक्षा जवान बहादुरी के साथ बस्तर को नक्सल मुक्त करने में लगे है। आने वाले समय में हमारा बस्तर नक्सल मुक्त होगा जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी।

MP पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम: सांसद भारत कुशवाहा से की मुलाकात, सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को बताया आरक्षण विरोधी

कांग्रेस पर बोला हमला

अरुण साव ने कहा कि बस्तर को नक्सल मुक्त कर शांति और विकास की दिशा में ले जाएंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच सालों तक नक्सवाद को पाला पोसा। उनकी आदत रही है कभी सेना की कार्रवाई पर तो कभी सुरक्षा बलों पर उंगली उठाती है। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद कांग्रेस की देन है। हमारे सुरक्षा जवान और हमारी सरकार बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m