अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ का बलौदाबाजार जिला अस्पताल परिसर एक बार फिर उपद्रवी तत्वों की हरकतों से दहशत में आ गया. बीती रात करीब 9 बजे अस्पताल में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और झूमाझटकी हुई, जिसके दौरान सिरफुटौव्वल तक की नौबत आ गई. अचानक बिगड़े हालात से नर्सिंग स्टाफ, अन्य कर्मचारी और भर्ती मरीजों के परिजन घबरा गए.

घटना की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. अशोक वर्मा ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पर्याप्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया. इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

डॉ. वर्मा ने बताया कि रात में पुलिस MLC कराने आई थी, तभी मारपीट करने वाले के साथी वहां आ गए और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. उन्होंने कहा, “अस्पताल परिसर में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस चौकी मौजूद है, लेकिन बल की कमी है. मैं उच्च अधिकारियों से अतिरिक्त बल की मांग करूंगा.”

कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक, घटना के समय पुलिस घायल व्यक्तियों का मुलाहिजा कराने आई थी, तभी दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए और मारपीट करने लगे. पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला. जिला अस्पताल में रात के समय हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.