रायपुर। ईडी छापेमारी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. LALLURAM.COM से बातचीत में दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. केंद्र सरकार के इशारे पर सारा खेल चल रहा है. भाजपा के इस हथकंडे से डरेंगे नहीं. कांग्रेस के साथ जनता का विश्वास है.

साय ने कड़ी निंदा

छत्तीसगढ़ में ईडी छापे की कांग्रेस नेता नंदकुमार साय ने कड़ी निंदा की है. नंदकुमार साय ने कहा कि ऐसी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. मुख्यमंत्री के जन्मदिन के मौके पर कार्रवाई होना निंदनीय है.

जनता इसका करारा जवाब चुनाव में देगी- बृहस्पत सिंह

वहीं ईडी छापे पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर ऐसी कार्रवाई निंदनीय. छत्तीसगढ़ का अपमान भाजपा की केंद्र सरकार ने किया है. केंद्र के इशारे पर छत्तीसगढ़ में कार्रवाई हो रही है. चुनाव के मद्देनजर यह दबाव बनाने की कोशिश है. जनता इसका करारा जवाब चुनाव में देगी.

सलाहकार और OSD के घर छापा

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा और ओएसडी के रायपुर और भिलाई स्थित ठिकानों पर बुधवार को छापा मारा है. बताया जा रहा है कि ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के साथ ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के ठिकानों पर छापा मारा है.

MODI और अमित शाह पर CM का तंज

इस पर मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर ईडी की कार्रवाई पर तंज कसते हुए ट्वीट कर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार जताया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए अपने जन्मदिन पर ईडी की कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं अमित शाह जी, मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus