रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कुल 76.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले चरण के चुनाव में 76.39 प्रतिशत और दूसरे चरण के चुनाव में 76.34 प्रतिशत चुनाव हुआ है. वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में 77.40 प्रतिशत मतदान की तुलना में यह 0.95 कम है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बुधवार को दूसरे चरण के चुनाव के अंतिम आंकड़ों के आने के बाद चुनाव की पूरी तस्वीर बताते हुए कहा कि कुरुद विधानसभा में सबसे ज्यादा 88.99 प्रतिशत मतदान हुआ है, इसके अलावा खरसिया सीट पर 86.81 प्रतिशत मतदान हुआ है. तो वहीं सबसे कम मतदान रायपुर उत्तर में 60.30 प्रतिशत हुआ है.
60 प्रतिशत के कम मतदान किसी विधानसभा में नहीं
रायपुर पश्चिम में भी कम मतदान दर्ज किया गया है. कुल मिलाकर प्रथम और द्वितीय चरण के मतदान में किसी भी विधानसभा क्षेत्र में 60 प्रतिशत से कम मतदान नहीं हुआ है. इसके अलावा जो तस्वीर उभर कर सामने आ रही है उसमें ग्रामीण मतदाताओं की तुलना में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कम किया है.
इवीएम की सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की 28 कंपनी लगी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान दल सुरक्षित वापस लौट गए हैं. जिनसे प्राप्त इवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है. प्रत्येक स्ट्रांग रूम में एक कंपनी सीएपीएफ की सुरक्षा हेतु लगाई गई है. कुल मिलाकर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की 28 कंपनी लगाई गई हैं.