रोहित कश्यप, मुंगेली। CG Election 2023: आम तौर पर किसी जिले के कलेक्टर और एसपी शहरी मतदाता होते है. मगर मुंगेली जिले के कलेक्टर और एसपी ग्रामीण मतदाता है. दरअसल मुंगेली नगर से लगे करही गांव में प्रशासन और पुलिस का जिला मुख्यालय का कार्यालय स्थित है, और इसी करही गांव में जिले के कलेक्टर और एसपी का रेसिडेंस मौजुद है इस लिहाज से जिले के कलेक्टर और एसपी करही गांव याने ग्रामीण वोटर होते है. यही वजह है कि जिले के वर्तमान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह करही गांव के वोटर है जो कि कल मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेंगे.

नगरीय निकाय चुनाव में नही डालते वोट

जिले के कलेक्टर और एसपी ग्रामीण वोटर होने की वजह से नगरीय निकाय चुनाव में मतदान नही कर पाते,जिला बनने के बाद से अब तक के यहाँ कलेक्टर- एसपी नगरीय निकाय चुनाव में मतदान नही करते.

कलेक्टर एसपी की आमजनों से अपील

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने जिले के सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील की है. उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता का मत महत्वपूर्ण है, अतः मतदाता निर्भीक होकर तथा बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का स्वतंत्र औरनिष्पक्ष रूप से प्रयोग करें. कलेक्टर ने लोकतंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले के मतदाताओं को शुभकामनाएं दी.

Read more-  CG NEWS: चुनाव से पहले अरुण साव का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, ट्वीट कर कहा- छत्तीसगढ़ का चुनाव बंगाल के तर्ज पर लड़ना चाहते हैं…

पुलिस अधीक्षक ने लोगो से की अपील

पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि मतदान दिवस के दिन मतदातागण अपने निर्धारित मतदान केंद्रों में उपस्थित होकर अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य है तथा मतदान करना प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 17 नवंबर को मतदान हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

दूरस्थ अंचल के लिए व्यवस्था

लोरमी विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र में नेटवर्क संबंधी समस्या को देखते हुए रनर्स के साथ ही संचार हेतु स्टैटिक सेट व वाकीटाकी की सुविधा की गई है। मतदान दिवस के दिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान लगातार गश्त करेंगे। जिले के 659 मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान दलों की ड्यूटी लगाई है, जो निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित चुनाव सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. बता दें कि जिले के 659 मतदान केन्द्रों में 05 लाख 85 हजार 274 मतदाता वोट करेंगे.

Read more- CG NEWS: चुनाव से पहले अरुण साव का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, ट्वीट कर कहा- छत्तीसगढ़ का चुनाव बंगाल के तर्ज पर लड़ना चाहते हैं…

जिले में इस बार 5 लाख 86 हजार 297 मतदाता देंगे वोट

जिले के कुल 659 मतदान केन्द्रों में 05 लाख 86 हजार 297 मतदाता वोट देंगे, इनमें 02 लाख 97 हजार 968 पुरूष मतदाता, 02 लाख 88 हजार 310 महिला मतदाता तथा थर्ड जेेंडर की संख्या 19 है। जिले में कुल 05 हजार 738 दिव्यांग मतदाता है और 80 वर्ष से अधिक के 09 हजार 513 वरिष्ठ मतदाता हैं। जिले में कुल 200 सेवा मतदाता है। 18 से 19 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं की संख्या 20 हजार 291 है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus