रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने कोटा SDM के खिलाफ शिकायत कर तत्काल हटाने की मांग की है. जोगी कांग्रेस का आरोप है कि, प्रथम मुख्यमंत्री की पत्नी रेणु जोगी के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. अनुमति संबंधित आवेदन को लटकाने का भी आरोप लगाया है. एसडीएम को कांग्रेस से प्रभावित बताकर हटाने की मांग की है.

जोगी कांग्रेस प्रवक्ता भगवानु नायक ने बताया, सबसे वरिष्ठ महिला विधायक छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री की पत्नी रेणु जोगी के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. हेलीकॉप्टर दौरा है, लेकिन अनुमति नहीं दी जा रही है. नामांकन भरते समय दो घंटा वेट कराया गया. इस बीच कई प्रत्याशियों का नामांकन भरा गया, इसलिए निष्पक्ष चुनाव के लिए SDM को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है.

वहीं इस मामले को लेकर संयुक्त मुख्य पदाधिकारी नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा, तत्काल जांच कराकर जांच रिपोर्ट अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें