रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस की सूची का सभी को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, पहले चरण में 20 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस अपने 20 उम्मीदवारों की सूची 15 अक्टूबर को जारी करेगी. इन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों के संभावित नाम सामने आए हैं. जिन्हें कांग्रेस चुनावी रण में उतारने की तैयारी है.
20 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के संभावित नाम !
1 मोहम्मद अकबर, कवर्धा,
2 कवासी लखमा, कोंटा,
3मोहन मरकाम ,कोंडागांव
4 दीपक बैज, चित्रकोट
5 संतराम नेताम, केशकाल
6, देवती कर्मा, दंतेवाड़ा
7 छन्नी साहू , खुज्जी,
8 दलेश्वर साहू , डोंगरगांव
9 वीरेंद्र मसिया / तेज कुंवर नेताम, मोहला मानपुर
10 सावित्री मांडवी, भानुप्रतापपुर
11 खैरागढ़ से गिरवर जंघेल / यशोदा वर्मा
12 डोंगरगढ़ से थानेश्वर पटेल या भुवनेश्वर बघेल
13 बस्तर से लखेश्वर बघेल
14 जगदलपुर से राजीव शर्मा
15 अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई
16 कांकेर से शंकर धुर्वा
17 पंडरिया से नीलू चंद्रवंशी / अर्जुन तिवारी
18 बीजापुर से विक्रम मंडावी
19 नारायनपुर से रजनू नेताम / चंदन कश्यप
20 राजनांदगांव से हेमा देशमुख / जितेंद्र मुदलियार
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें