रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची का सभी को बेसब्री से इंतजार है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस ने 20 सीटों पर अपना नाम लगभग तय कर लिया है. बता दें कि अब तक कांग्रेस पार्टी के 40 प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो चुके हैं.

बताया जा रहा कि पहले चरण के 20 सीटों के बाद दूसरे चरण के सीटों पर प्रत्याशी तय किए. दूसरे चरण के 70 में से 20 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए हैं. पाटन से भूपेश बघेल, अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव, सक्ती से डॉ. चरणदास महंत, दुर्ग ग्रामीण या बेमेतरा से ताम्रध्वज साहू, साजा से रविन्द्र चौबे, आरंग से डॉ. शिवकुमार डहरिया का नाम लगभग तय है.

ये हैं संभावित प्रत्याशियों के नाम

  1. पाटन से भूपेश बघेल
  2. अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव
  3. सक्ती से डॉ. चरणदास महंत
  4. दुर्ग ग्रामीण या बेमेतरा से ताम्रध्वज साहू
  5. साजा से रविन्द्र चौबे
  6. आरंग से डॉ. शिवकुमार डहरिया
  7. डौंडीलोहारा से अनिला भेंड़िया
  8. सीतापुर से अमरजीत भगत
  9. कोरबा से जय सिंह अग्रवाल
  10. खरसिया से उमेश पटेल
  11. अहिवारा या नवागढ़ से गुरु रूद्रकुमार
  12. राजिम से अमितेश शुक्ल
  13. दुर्ग शहर से अरुण वोरा
  14. रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय
  15. रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा
  16. बिलासपुर से शैलेष पाण्डेय
  17. भरतपुर सोनहत से गुलाब कमरो
  18. धरसींवा से अनिता योगेंद्र शर्मा
  19. कटघोरा से पुरुषोत्तम कंवर
  20. जांजगीर से मोतीलाल देवांगन या महंत रामसुंदर दास
  21. मोहम्मद अकबर, कवर्धा,
  22. कवासी लखमा, कोंटा,
  23. मोहन मरकाम ,कोंडागांव
  24. दीपक बैज, चित्रकोट
  25. संतराम नेताम, केशकाल
  26. देवती कर्मा, दंतेवाड़ा
  27. छन्नी साहू , खुज्जी,
  28. दलेश्वर साहू , डोंगरगांव
  29. वीरेंद्र मसिया / तेज कुंवर नेताम, मोहला मानपुर
  30. सावित्री मांडवी, भानुप्रतापपुर
  31. खैरागढ़ से गिरवर जंघेल / यशोदा वर्मा
  32. डोंगरगढ़ से थानेश्वर पटेल या भुवनेश्वर बघेल
  33. बस्तर से लखेश्वर बघेल
  34. जगदलपुर से राजीव शर्मा
  35. अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई
  36. कांकेर से शंकर धुर्वा
  37. पंडरिया से नीलू चंद्रवंशी / अर्जुन तिवारी
  38. बीजापुर से विक्रम मंडावी
  39. नारायनपुर से रजनू नेताम / चंदन कश्यप
  40. राजनांदगांव से हेमा देशमुख / जितेंद्र मुदलियार