बस्तर। छत्तीसगढ़ में आज आज सुबह 7 बजे से पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और चित्रकाेट के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने अपने गृह ग्राम गढ़िया में मां और पत्नी के साथ मतदान किया. वहीं चित्रकोट विधानसभा में कई बूथों में धीमे मतदान की ख़बर के बाद दीपक बैज ने छपरा और भानपुरी पोलिंग बूथ पहुंचकर निरिक्षण किया और जिला निर्वाचन अधिकारी से बात की.

बता दें कि मतदान के दौरान नक्सली फायरिंग और मुठभेड़ की खबर सामने आई थी जिसपर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मेरे पास भी जानकारी आई है कुछ जगहों से सुरक्षा बल के जवान मोर्चा संभाले हुए है, नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है. सभी सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होगा,

Read more- Chhattisgarh Phase first Voting : 1 बजे तक वोटिंग परसेंटेज का आंकड़ा जारी, भानुप्रतापपुर में सबसे ज्यादा मतदान, बीजापुर में सबसे कम, 20 सीटों में अब तक 44.55 प्रतिशत हुआ मतदान

बता दें कि कांग्रेस के दीपक बैज वर्ष 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में सफल हुए थे और बाद में पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें मैदान में उतारा था, जिसमें उन्हें सफलता मिली थी. अब पार्टी ने उन्हें फिर से विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर दीपक बैज का मुकाबला विनायक गोयल से है, जो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं.

Read more- Chhattisgarh Phase first Voting : सुबह 9 बजे तक वोटिंग परसेंटेज का आंकड़ा चुनाव आयोग ने किया जारी, अंतागढ़ में सबसे ज्यादा मतदान, जानिए कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus