लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. पार्टी विराेधी गतिविधियों में संलिप्त होने वाले तीन कांग्रेसी नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बालोद की मीना सतेन्द्र साहू कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है. उन्हें कुछ दिन पहले ही पार्टी ने निष्कासित किया था. अब उनके समर्थन करने वालों पर कार्यवाही की गई है.

मीना साहू के समर्थन में उतरे उनके पति पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस बालोद सतेंद्र साहू, पीमन साहू जिला कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य व पीमन साहू की पत्नी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 की सदस्य लीलता साहू को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

वहीं इस कार्यवाही के बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने पीमन साहू से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी संगीता सिन्हा के पति भैया राम सिन्हा हमें डराता धमकाता है. अवैध शराब सट्टा चलवाता है, इसलिए हम दोनों पति-पत्नी ने कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार छोड़ कर निर्दलीय प्रत्याशी मीना सतेंद्र साहू को समर्थन दिया है. उसी के प्रचार में लगे हैं. बढ़िया किया कि कांग्रेस ने हमें अपने पद से हटा दिया.